सोनभद्र।जिला युवा कल्याण अधिकारी एन बी सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विकास भवन में नम आंखों से विदाई की गई।विदाई कार्यक्रम में जिले स्तर के सभी अधिकारीगणो के साथ-साथ विभागीय युवक मंगल दल/महिला मंगल दल एंव पीआरडी के जवानों की उपस्थिति में श्री सिंह के भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परियोजना निदेशक ने कहा कि श्री सिंह का कार्यकाल सराहनीय रहा।उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल को जो व्यक्ति निर्विवादित रूप से पूरा कर ले वह एक सफल इंसान है।युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी व पीआरडी संघ के जिलाध्यक्ष राम नगीना सिंह पटेल ने कहा कि जिला युवा कल्याण अधिकारी महोदय ने अपने प्रयास से पीआरडी के जवानों को ड्यूटी दिलवाई और युवक मंगल दल/महिला मंगल दल के कार्यकर्ताओं के अंदर जान फूंकने का काम किया साथ ही साथ युवाओं को सदाचार,नैतिकता का पाठ पढ़ाया और सदैव भाई चारे के साथ मिलजुलकर जाति व धर्म की भावना से ऊपर उठकर काम करने के लिए प्रेरित किया।

क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अशोक कुमार उपाध्याय एंव जिला महामंत्री नागेन्द्र मोदनवाल ने कहा कि आज के इस अवसर पर संबोधन के दौरान गला भर आ रहा है।उन्होंने कहा कि श्रीमन के द्वारा आज तक कोई भी ऐसा व्यवहार नही किया गया जिससे हम आहत हुए है,और कहा कि हम तो श्रीमान के डांट के लिए भी तरस गए ऐसे व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति आज हमसे दूर हो रहे है इससे बड़ा दुख और क्या हो सकता है।जिला मंत्री मनोज कुमार दीक्षित एंव जिला कोषाध्यक्ष अनुज कुमार मौर्या ने कहा कि युवा कल्याण अधिकारी महोदय आज ससम्मान विदा हो रहे है इससे बड़े गर्व का विषय हम सबके लिए क्या हो सकता है।उनके व्यवहार ने हम सबके दिलों में जगह बना ली है।सभागार में उपस्थित सभी अधिकारीगणो ने भी अपना संबोधन कर श्री सिंह को विदाई दी।कार्यक्रम के अंत मे युवक मंगल दल के पदाधिकारियों ने भारत माता की तस्वीर भेंट कर तथा अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित किया एंव सभी पीआरडी के जवानों के पैरेड कर श्री सिंह को वाहन में बैठा कर विदा किया।उक्त अवसर पर युवा कल्याण विभाग के बड़े बाबू विरेन्द्र सिंह,महफूज खान,केदार,जितेंद्र,ओम प्रकाश त्रिपाठी,अमरेश चंद्र पाण्डेय,किरन सिंह समेत विकास भवन के अधिकारी एंव कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal