करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)आज करमा थाना अंतर्गत मोती सिंह इंटर कॉलेज धौरहरा में करमा थाना अध्यक्ष ने बालिकाओ को महिला सुरक्षा व सड़क सुरक्षा के बारे जानकारी दिया।

इसके बाद इसी विषय पर वाद- विवाद प्रतियोगिता कराई गई ।सुरक्षा के मध्ये नजर बच्चियों से कई सवाल किए गए।

जिसका बच्चियों ने संतोषप्रद जवाब दिया। उनको बताया गया कि कोई भी समस्या आती है तो, तत्काल डायल100 या महिला हेल्पलाइन 1090पर सूचना करे, त्वरित समाधान किया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal