
कनाडा।कनाडा के एक कार्टूनिस्ट ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर कार्टून बनाने के बाद उसकी नौकरी चली गई। इस कार्टून में ट्रंप को अल सल्वाडोर के दो डूबे हुए शरणार्थियों के शवों ऊपर गोल्फ खेलते हुए दिखाया गया था। यह बात कुछ मीडिया खबरों में कही गई।
कार्टूनिस्ट माइकल डे अड्डेर ने ट्विटर पर कहा कि उन्हें कनाडा के न्यू ब्रुन्सविक स्थित एक पब्लिशिंग कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है। डे अड्डेर ने अपने कार्टून को ट्रंप को दो मृत शरणार्थियों से यह कहते हुए दिखाया था, ”अगर मैं खेलूं तो आपको बुरा तो नहीं लगेगा न?”
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal