(अरुण पांडेय/विवेकानंद)
बभनी।अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध सेवा समर्पण संस्थान सेवा कुंज कारीडाड चपकी में लगने वाले विराट स्वास्थ्य मेला के दूसरे दिन सोमवार को 17 टीम ग्रामीण क्षेत्रो में बनवासियों के उपचार के लिये रवाना हो गयी।
केंद्र प्रमुख कृष्ण गोपाल जी ने बताया कि बिशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम छतीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र केसारी, जोगियानी,झापर, पटेवा, चवरसरई, नॉगई,में बनवासियों का उपचार करेगी तथा मध्यप्रदेश के बलसोता गांव में भी एक टीम उपचार के लिए भेजी गई है। इसके अलावा म्योरपुर बिकास खण्ड के लीलाडेवा, राजमिलान, महुली, पिंडारी, झीलों, महरिकला, कोडार, तथा सिरसोती में भी कैम्प किया जा रहा है।बताया कि प्रत्येक कैम्प पर आठ बिशेषज्ञ चिकित्सको की टीम बनवासियों के दवा उपचार करेगी।
बताते चलें कि कारीडाड में स्थित सेवा समर्पण संस्थान प्रत्येक वर्ष मानसून के दस्तक के साथ ही ग्रामीण अंचलों में कैम्प लगाकर बनवासियो का दवा उपचार व बरसात के मौसम में होने वाली तम्माम संक्रामक बीमारियों के बचाव के लिए उपचार के साथ जन जागरूकता चलता है।क्षेत्र के बनवासियों के लिये बरदान साबित हो रहे इस संस्था से ग्रामीण अंचल में रोगियों की संख्या में कमी आयी है। कम पढ़े लिखे ग्रामीण बनवासी सर्दी खांसी बुखार सहित मौसमी बीमारी में भी दवा इलाज न कराकर झाड़ फूक के चक्कर मे फंसकर असमय काल के गाल में समा जाते है।संस्था द्वारा ग्रामीण अंचल में किये जा रहे दवा उपचार व जनजागरूकता को देखकर क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग हर्ष का माहौल है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal