चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)सोमवार को पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत चोपन पुलिस ने बैंकों और मैन मार्केट में सघन चेकिंग की। प्रभारी निरीक्षक चोपन
थाना प्रवीण कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ बैंक में आए लोगों से पूछताछ की।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में थाना अध्यक्ष ने लोगों से पूछताछ करते हुए पूछा कि, बैंक में किस कार्य से आए हो, तुम्हें यहां बैंक में पैसे जमा करने या निकालने के लिए । जो बैंक में बैंक ग्राहक के साथ किसी कार्य से नहीं आए थे उन्हें तत्काल बैंक परिसर से बाहर कर दिया गया ।
बैंक में मौजूद सुरक्षा इंतजाम को अपने तेज़ नज़रों से प्रभारी निरीक्षक ने जायजा लिया। वहीं बैंक के बाहर खड़े मिले वाहनों की भी चेकिंग की गई। लापता हालात में मिली एक बाइक को थाने में ले जाएगा। हालांकि यह चेकिंग बैकों की सुरक्षा के मद्देनजर की गई। लेकिन इस तरह अचानक बैंक आकर पुलिस द्वारा ग्राहकों से पूछताछ करने से कुछ देर के लिए बैंक में मौजूद ग्राहक सकते में आ गए। दरअसल सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस कप्तान के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद बैकों के शाखा कार्यालयों की चेकिंग करते हुए वहां मौजूद सुरक्षा इंतजामों को देखने के निर्देश दिए है। ताकि बैंकों में चोरी और लूट जैसी घटनाएं न हो सके। इसी क्रम में थाना चोपन की पुलिस टीम द्वारा मार्केट के साथ भारतीय स्टेट बैक चोपन शाखा और उसके आस-पास चेकिंग की गई। वही प्रभारी निरीक्षक चोपन थाना प्रवीण सिंह ने कहा कि, पुलिस द्वारा की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बैकों के सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली एक लापता बाइक को थाने परिसर में लाया गया है। इस तरह की
आगे भी कार्रवाई होती रहेगी। कोई भी बाइक या वाहन गलत तरीके से खड़ी पाई गई तो कार्रवाई निश्चित ही कि जाएगी। थाना इलाके में गलत कार्यो को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।