अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों पर हो एफआईआर दर्ज-सिद्धार्थ नाथ सिंह (स्वास्थ्य मंत्री)

बीजपुर/सोनभद्र(रामजियावन गुप्ता) सेवा कुञ्ज आश्रम कारीडाँड़ चपकी के पांच दिवसीय स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड का वितरण करने आए स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने एन टी पी सी अतिथि गृह में पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से बताया कि क्षेत्र में दर्जनो अवैध क्लिनिक,पैथोलॉजी एवं झोलाछाप चिकित्सक अपनी जेब भरने के लिए गरीब जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।जन चर्चाओं के अनुसार सी एच सी म्योरपुर के चिकित्सा अधीक्षक राजीव रंजन जब भी उनकी जांच करते हैं, तो पहले उसे अवैध बताते हैं ,फिर उसे कुछ दिन बाद वैध घोषित कर देते है । इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र एस पी सिंह को फटकार लगाते हुए कहा कि, तत्काल जाँच कर प्राथमिकी दर्ज कराई जाय ,और हमे इससे अवगत कराई जाय। डोडहर में स्थित करोड़ो की लागत से बने खंडहर हो चुके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में बताया कि, इस मामले को गम्भीरता से लिया जाएगा। दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने लिखित शिकायती पत्र में बीजपुर पुनर्वास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कई वर्षों से अनुपस्थित रह रहे डॉ0 ए के रॉय की जाँच कर निलंबन और नए चिकित्सक के तैनाती की मांग सूबे के स्वास्थ्य मंत्री से किया। अन्य मुद्दों पर भी क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लिखित और मौखिक जन समस्या को रखा।जिस पर उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन काल में किसी तरह की गलत कार्य बर्दास्त नही किया जाएगा ,जो गलत करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाई की जाएगी।इस मौके पर सेवा कुञ्ज आश्रम के अध्यक्ष राम पाठक,सदर विधायक भूपेश चौबे,दुद्धी विधायक हरि राम चेरो,श्रवण कुमार जिला प्रचारक,मण्डल अध्यक्ष म्योरपुर प्रशांत श्रीवास्तव,मुख्य महा प्रबन्धक एन टी पी सी ए के मुखर्जी,अपर महाप्रबंधक के एस मूर्ति,जन सम्पर्क अधिकारी अजय सिंह, अनिल त्रिपाठी नगर सहकार्यवाह,अरबिन्द सिंह,उपेंद्र प्रताप सिंह,सतवंत सिंह,सहित जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे।

Translate »