दुद्धी। दारुल उलूम कादरिया नूरिया अरबी महाविद्यालय के संस्थापक हजरत नसीरे मिल्लत की अध्यक्षता में वार्षिक प्रगति बैठक आगामी 3 जुलाई को संस्थान परिसर में प्रातः 10 बजे से आहूत की गई है। उक्त आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए मदरसे के प्रबंधक मु. हसनैन ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक के मुख्य अतिथि अल्जामियतुल अशरफिया अरबी यूनिवर्सिटी मुबारकपुर के संस्थापक हुज़ूर अज़ीजे मिल्लत हजरत मौ.अब्दुल हफ़ीज़ साहब तथा मेहमाने खास के रूप में खानकाहे बकाईयाँ उन्नाव के सज्जादानशीन सैय्यद वलीउल्लाह साह बक़ाई,गया के अमीने मिल्लत मौ.अमीनुल हुदा कादरी तथा इलाहाबाद से मुफ़्ती मुजाहिद हुसैन साहब के आने की संस्तुति मिल चुकी है। बैठक में मुस्लिम समाज में शिक्षा की अलख जगाने व दीनदारी पैदा करने जैसे विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। अरबी महाविद्यालय के 2017-18 और वर्ष 2018-19 का आय-व्यय प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा कादरिया गर्ल्स कॉलेज दुद्धी का 2015-16 एवं 2018-19 की आमद व खर्च का ब्यौरा भी पेश किया जाएगा। बैठक में मदरसे की मुस्तक़िल आमद और रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति पर भी विचार-विमर्श होगा।