बभनी।जनता महा विद्यालय बभनी के परिसर में शुक्रवार को 200 बालिकाओं को वालेंटियर हेतु प्रशिक्षित किया गया।
महिला शक्ति केंद्र से आयी जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी, साधना मिश्रा तथा जिला बाल संरक्षण इकाई से शेषमणि दुबे वीणा राव ने उपस्थित सभी वालियंटियरों को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दिया।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में कई योजनाएं संचालित हो रही हैं।सभी कार्यों पर निगरानी रखें और अगर कोई कार्य गुणवत्ता पूर्ण नही हो रहा है तो उसकी सूचना तत्काल जिले के उच्चाधिकारियों को अवगत करायें।इसके अलावा कन्या सुमंगल योजना,बाल विवाह पर भी विस्तृत चर्चा कर बालिकाओं को जानकारी दिया।कार्यक्रम में जनता महा विद्यालय के इंचार्ज डा.अमरदेव पांडेय, राजेंद्र प्रसाद,रामकुमारी सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal