चुर्क/सोनभद्र(संजय सिह/दिनेश गुप्ता) राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क सोनभद्र में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 1 जुलाई 2019 से 5 जुलाई 2019 के बीच पांच दिवसीय फेकल्टी डेबलपमेन्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैI

कॉलेज के निदेशक प्रोo वीoकेo गिरि द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि एफoडीoपीo में प्रदेश एवं देश के प्रतिष्ठित संस्थाओं जैसे एनoआईoटीo भोपाल, एनoआईoटीo इलाहाबाद, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय तथा लखनऊ, कानपुर एवं गाजियाबाद के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक एवं शोध छात्र प्रतिभाग करने हेतु अपना पंजीकरण कराया हैl इस एफoडीoपीo के अध्यक्ष डॉ डीoकेo त्रिपाठी, संयोजक डॉ हिमांशु कटियार, समन्वयक डॉ अभिनव गुप्ता व श्री प्रशांत पांडे, कोषाध्यक्ष श्री सिकंदर तथा आयोजक समिति में विभाग के प्राध्यापक डॉ पीoकेo वर्मा, श्री धर्मेंद्र दीक्षित एवं श्री दीपक हैंI इस एफoडीoपीo का मुख्य उद्देश्य सूचना प्रसारण, रेडियो तरंगो एवं चिप डिज़ाइन की आधुनिक तकनीकियों के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान करना हैI इस अवसर पर विभिन्न आईo आईo टीo, एनo आईo टीo, प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों, उद्योगों से विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है । प्रतिभागियों को उद्योग व अनुसंधान में प्रचलित नए विषयों से अवगत कराया जायेगा उक्त बातो की सुचना राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक प्रो. वी.के गिरी द्वारा दी गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal