सौभाग्य योजना को दिखाकर विद्युत विभाग दिया ग्रामीणों को लॉलीपॉप

दुद्धी-(भीमकुमार) विकास खण्ड दुद्धी से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खोखा गाँव जो कनहर नदी के किनारे है ,वहाँ पर प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत (प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना)के तहत विद्युतीकरण होना था जिसके अन्तर्गत बिजली के खम्भे गाड़ दिए गए ,बिजली का मीटर भी कई घरों में लगा दिया गया लेकिन उन बिजली के खंभों पर तार का संयोजन आज तक नहीं हुआ

जिससे गाँव के लोगो मे अन्य जगहों की तरह यह भय व्याप्त है कि बिजली विभाग वाले मीटर लगा कर बिल भेज देंगे जबकि उन्हें बिजली मिल ही नही रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता डीसीएफ चैयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि से खोखा गांव के लोग मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया।और कहा कि विजली विभाग के अधिकारी व ठेकेदार लोग मनमानी कर रहे हैं। केवल खम्भा गाड़कर व बिजली का मीटर लगाकर ग्रामीणों को लॉलीपॉप दिया जा रहा है जो उचित नहीं है। भाजपा नेता ने आश्वासन दिया

कि इस सन्दर्भ में अधिकारियों से बात कर उचित कार्यवाही कराई जाएगी और जब तक बिजली नही जलेगी ,बिल कोई नही भेज पायेगा ,यदि ऐसा होगा तो ऊर्जा मंत्री से मिलकर हो रहे धांधली के बारे मे अवगत कराया जाएगा। गाँव के बित्तन गुप्ता ,द्वारिका गुप्ता, विनय पटेल, नंदलाल आदि ने बताया कि गांव में विद्युतीकरण के लिए कई बार अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन किसी ने कुछ नहीं सुना।भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की योजना के तहत सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण प्रारंभ भी हुआ लेकिन खम्भा और मीटर लगाकर लॉलीपॉप दिखाया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

Translate »