सोनभद्र ।प्रधानमंत्री समेत कुछ अन्य के लिए सोशल मीडिया पर की गई आपत्ति जनक टिप्पणी चोपन निवासी एक युवक को भारी पड़ गई। मंगलवार को चोपन पुलिस ने इस मामले में उक्त युवक के खिलाफ आई पी सी की धारा 294 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। यह कार्यवाही सामाजिक कार्यकर्ती सावित्री देवी की तहरीर पर की गई है। सावित्री ने तहरीर में बताया है कि चोपन निवासी ए के सोनकर के नाम से ट्यूटर व फेसबुक एकाउंट हैं। इन्होंने अपने दोनों अकाउंट पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य के खिलाफ अश्लील व आपत्तिजनक पोस्ट की है। उनकी इस तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस सम्बंध में सावित्री देवी ने बताया कि इसके पूर्व उक्त युवक सोसल मीडिया पर कई असलहों के साथ अपनी फोटो पोस्ट किया था। इसे गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने उसके असलहा के लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति की है जो जिलाधिकारी कार्यालय में विचाराधीन है।
सावित्री देवी ने बताया कि जिस दिन से यह प्रकरण मैंने उठाया है उसी दिन से सत्ता पक्ष से जुड़े कुछ लोग उसे बचाने के लिए काफी सक्रिय हैं। सावित्री ने बताया कि जिन शब्दों काप्रयोग सोसल मीडिया पर ए के सोनकर ने किया है वह महिलाओं के लिए काफी अपमान जनक है। अभी इस मामले को महिला आयोग में भी उठाया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal