सोनभद्र।रामपुर बरकोनिया थाना इलाके के नउआ सोता गांव के पास बारातियो से भरी ट्रैक्टर – ट्राली पलटी गयी , जिसमे सवार दस बाराती जिसमे पांच महिला , चार पुरुष व दो बच्चे घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने ऐम्बुलेंश के माध्यम से सीएचसी चतरा भेजवाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही घायल बारातियो ने बताया कि नउआ सोता गांव से बारात समदा गांव वापस ट्रैक्टर से जा रहे थे की रामपुर गांव के पास ट्रैक्टर पलट गया। सीएमएस ने बताया कि सीएचसी चतरा से कुछ घायलो को जिला अस्पताल रेफर आये है जिनका चिकित्सको द्वारा किया जा रहा है सभी घायलों की स्थिति सामान्य है।

सोनभद्र में आज अति नक्सल प्रभावित रामपुर बरकोनिया थाना इलाके के रामपुर गांव में बारातियो से भरा ट्रैक्टर ट्राली पलट गया। इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को ऐम्बुलेंश की मदद से सीएचसी चतरा भेजवाया , जहां चिकित्सकों द्वारा घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इन घायलो कंचन पुत्री रमेश 13 वर्ष , प्रीति पुत्री रमेश 16 वर्ष , उर्मिला पत्नी रामसकल 25 वर्ष , सुकवारी पत्नी बन्धु 60 वर्ष , जितेन्द्र पुत्र रमेश 5 वर्ष , आकाश पुत्र राजू 6 वर्ष जमुनी देवी पत्नी राजू 26 वर्ष , बेचू पुत्र सुखदेव 78 वर्ष , चालक रमेश पुत्र रामबरन 35 वर्ष सभी निवासी समदा और राम अवतार पुत्र ननई 68 वर्ष निवासी चेरुई ।

इस दुर्घटना में घायलो ने बताया कि वह लोग नउआ सोती गांव से बारात वापस समदा गाँव जा रही थी तभी रामपुर गांव के पास ट्रैक्टर – ट्राली पलट गई जिसमें सवार 10 लोग घायल हो गए। सीएमएस पीबी गौतम ने बताया कि सीएचसी चतरा से कुछ घायलो को जिला अस्पताल रेफर आये है जिनका चिकित्सको द्वारा किया जा रहा है सभी घायलों की स्थिति सामान्य है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal