बीजपुर /सोनभद्र(रामजियावन गुप्ता) नधिरा सबस्टेशन से सम्बंधित बखरिहवा फीडर के नेमना गाँव मे पिछले गुरुवार से जला हुआ ट्रांसफार्मर 96 घण्टा ब्यतीत होने के बाद भी नही बदला गया। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश और यूपीपीसीएल की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी गाँव मे कहीं भी ट्रांसफार्मर जलने से टोलफ्री नम्बर पर शिकायत के बाद 24 से 36 घण्टे के अंदर बदलना अनिवार्य होता है लेकिन विभागीय अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते अभी तक नेमना गाँव मे रोड किनारे लगा ट्रांसफार्मर न बदले जाने से भीषण गर्मी और उमस के समय मे लोगो का जीवन जीना दुश्वार हो गया है। बताया जाता है कि ग्रामीण टोलफ्री नम्बर पर शुक्रवार की सुबह की शिकायत कर जले ट्रांसफार्मर को बदलने की शिकायत दर्ज कराई थी इतना ही नही अवर अभियंता महेश कुमार से भी लोगो ने फोन कर सूचित किया था लेकिन तमाम प्रयास के बाद भी ट्रांसफार्मर को न बदले जाने से उमस भरी गर्मी में लोग बिभाग को कोशरहे है। इसबाबत ग्रामीण उपभोक्ता रामदुलारे, मेवालाल, एस एस बागची , राजेश दुबे,गनपत ,विनोद , विकाश आदि ने उप खण्ड अधिकारी यूपी पीसीएल चन्द्रशेखर से शिकायत दर्ज कराते हुए तत्काल नया ट्रांसफार्मर बदलवाने की माँग की है। वही जानकारी करने पर बताया गया कि बभनी में लाईन मैन की पोल से गिरने के कारण अकारण हुई मौत से संविदा कर्मी हड़ताल पर चले गए थे जिसके कारण अभी तक नही बदल गया है जल्द ही ट्रांसफार्मर बदल कर आपूर्ति बहाल की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal