वाशिंगटन। अमेरिका ने ईरान में अपने ड्रोन गिराये जाने के बाद उस पर साइबर अटैक किया है। ईरान की मिसाइल नियंत्रण प्रणाली और एक जासूसी नेटवर्क को उसने बर्बाद कर दिया है। अमरीकी मीडिया के अनुसार इस हमले से राकेट और मिसाइल प्रक्षेपण में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटरों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि अमरीका के रक्षा अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
बड़े युद्ध की तरफ बढ़ रहे दोनों देश
फारस की खाड़ी में ईरान और अमरीका के बीच बढ़ता तनाव एक बड़े युद्ध की तरफ बढ़ रहा है। इसकी शुरुआत बीते साल हुई, जब अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान के साथ हुई परमाणु संधि टूट गई। हाल ही में ओमान की खाड़ी में तेल के दो टैंकरों पर हमले हुए। अमरीका ने इसे ईरान की करतूत बताया। जबकि ईरान ने इसका खंडन किया। इसके बाद अमरीकी जासूसी ड्रोन को ईरान ने मार गिराया। जिसके बाद बाद से तनाव लगाताद बढ़ रहा है।