सोनभद्र । सदर तहसील परिसर में रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पर्यावरण बचाओ के उपलक्ष्य में पौधरोपण किया गया। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रशात श्रीवास्तव ने वहां मौजूद लोगों को वृक्ष लगाकर यह संदेश दिया

कि हमें अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए जिससे हम अपने पर्यावरण को साफ सुथरा और स्वच्छ बना सकें जिससे हम रोगमुक्त रहे और सब को यह संदेश दिया कि ज्यादा से ज्यादा हमें पेड़ पौधे लगाने चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण साफ-सुथरा बना रहे। सांसे हो रही है कम,आओ वृक्ष लगाये हम पेड पौधे है मानव के लिए बरदान, मत करो इनका अपमान,पशु पक्षी है धरती की शान,पेड है पर्यावरण की जान। वही युवा समाज सेविका सोनम श्रीवास्तव ने कहा कि वरण सुध रखने के लिए जितना जरूरी पेड़ लगाना है उससे कहीं ज्यादा जरुरी पेड़ की सुरक्षा करना पेड़ की देखभाल भी करना जरूरी है कम से कम आप लोग एक महिने में एक बार ही सही एक वृक्ष फलदार या छायादार जरूर से जरूर लगाये। इस मौके पर दर्जनो पौधे लगाये गये, जिसमें कि आम,आवला,नीम,पीपल,इमली, कदम, सागौन के पौधे लगाये गये। तहसील परिसर में मौजूद विनय श्रीवास्तव, राजीव शुक्ला, भूपेंद्र मिश्रा, धनंजय, सोनू सोनी, मुन्ना प्रशाद आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal