सोनभद्र ।मांची थाना क्षेत्र के पोखरिया चौकी अंतर्गत बड़ेला नाला में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी। वही पुलिस से शव को नाला से निकाल कर पोष्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पोखरिया निवासी जवाहिर भुइयां अपनी पत्नी ,बेटी व नाती ,नतनी को लेकर अपनी बड़ी बेटी के यहां भवनाथपुर जा रहा था ,लेकिन गऊ पहाड़ी के पास बारिश होने के कारण उसने अपने पूरे परिवार के साथ बड़ेला नाला के होम पाइप में भीगने से बचने के लिए शरण ले लिया। लेकिन थोड़े देर में उक्त नाले में पानी इतना तेजी से आया कि सभी परिवार को नाले का पानी अपनी आगोश में ले लिया, और देखते ही देखते बेटी कौशल्या उम्र 22 वर्ष व नाती अमित 6 वर्ष व नन्दनी उम्र 3 वर्ष की पानी मे डूबने से मौत हो गयी। वही इसकी सूचना पिता द्वारा पोखरिया चौकी इंचार्ज को दिया गया। सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुचे कोन थाना निरीक्षक राजेश सिंह व चौकी इंजार्ज ने शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal