
बीजपुर /सोनभद्र (रामजियावन गुप्ता) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जोगर्स पार्क में योगाभ्यास के जरिए रिहंदवासियों व सीआईएसएफ़ कर्मियों ने संयुक्त रूप से स्वस्थ एवं तनावमुक्त रहने के गुर सीखे । प्रातःकाल आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रंजन कुमार ने परंपरागत ढंग से किया । योग शिक्षक ने कार्यक्रम में उपस्थित रिहंद वासियों को विभिन्न योगाभ्यास के जरिए स्वस्थ एवं तनावमुक्त रहने के तरीकों से अवगत कराया । इस अवसर पर परिसर में रहने वाले लोगों एवं महिलाओं ने नित्य प्रति योग कर स्वयं को स्वस्थ रखने का संकल्प लिया । साथ ही इस दौरान उन्होने योग की विभिन्न मुद्राओं की नृत्य के मादयम से आकर्षक प्रस्तुति की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर महाप्रबंधकगण के सी सिंघाराय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रेनू सक्सेना, डॉ0 मुकुल सक्सेना, उप समादेष्टा रवि कुमार शर्मा – केऔसुब के साथ-साथ परियोजना के अन्य अधिकारीगण अजय सिंह, रविन्द्र सिंह एवं काफी संख्या में पुरुष व महिलाएँ उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संयोजन व धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) ऋतेश भारद्वाज ने किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal