डी ए वी रिहंद में 5 वें विश्व योग दिवस पर शिक्षकों और छात्रों ने किया योगाभ्यास

बीजपुर/सोनभद्र(रामजियावन गुप्ता)डी ए वी पब्लिक स्कूल रिहंद नगर में 5 वें विश्व योग दिवस पर शिक्षकों और छात्रों ने विभिन्न योगाभ्यासों के माध्यम से स्वस्थ रहने का संकल्प लेते हुए समाज को योग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डी ए वी रिहंद के पूर्व प्राचार्य डॉ देवेन्द्र कुमारमिश्र ने शिक्षकों और छात्रों को योग के उद्देश्य की शपथ दिलाई और अपने संबोधन में योगाभ्यास से होने वाले विभिन्न लाभों की चर्चा करते हुए योग को विश्व कल्याण के लिए की जानेवाली पुनीत साधना बताया ।कार्यक्रम के संचालक हिंदी विभागाध्यक्ष साहित्यकारडॉ दिनेश दिनकर ने योग केविभिन्न आयामों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए योग को आध्यात्मिकता और जीवन के सुख तथा शांति का परम वैभव बताया। योगाचार्य एम के पांडेयने योग के वैज्ञानिक पहलुओं को समझाते हुए शिक्षकों और छात्रों को अनुलोम विलोम , भ्रस्थिका प्राणायाम , कपाल भाती, ताड़ासन, पद्मासन, सूर्य नमस्कार, हलासन, शवासन, भ्रामरी प्राणायाम, भुजंगासन इत्यादि यौगिक क्रियाओंका अभ्यास कराया। डॉ आर के झा ने आभार व्यक्त किय कार्यक्रम का समापन सामूहिक शांति पाठ से किया गया।इस अवसर पर शिक्षकपी एन सिंह, अनंत मोहन,सोमनाथ, सौरभ कुमार, एस पी तिवारी, शिक्षिकामाला वर्मा, रंजना सिंह, वीरेंद्र यादव , विद्यालय के कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Translate »