बीजपुर/सोनभद्र(रामजियावन गुप्ता) शुक्रवार को पतंजलि योग समिति के सौजन्य से आईटीआई कालेज नकटू सिरसोती में 5वाँ अंतराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम की शुरुआत रामविलास यादव प्रभारी प्रधानाचार्य आईटीआई नकटू और जोखू सिंह सेवानिवृत्त वनदरोगा ने सामुहिक रूप से दीपप्रज्वलित करके किया।
अजीत लाल सिंह योग शिक्षक पतंजलि योग समिती हरिद्वार और अजय कुमार सिंह पतंजलि योग जिला युवा प्रभारी ने लोगो को योग करने से होने वाले गुणों के बारे में बताया और साथ ही साथ योग करने के तरीके बताए। अजीत कुमार सिंह ने सभी को समझाया कि योग हमारे जीवन मे बहुत आवश्यक हैं क्योंकि योग करने से बीमारी दूर होगी।
इस अवसर पर पंकज सिंह डिप्टी रेंजर जरहा, राहुल अनुदेशक फीटर,मानसिंह गोंड, सीमा सिंह और काफी संख्या में ग्रामीणों के साथ साथ आईटीआई नकटू के छात्र एवम छात्राएं योग में शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal