सोनभद्र। विकास खंड- चोपन के ग्राम सभा – गोठानी (गायघाट) में मा0 नोडल अधिकारी महोदय के द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक की गई एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दीये। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा नोडल अधिकारी के द्वारा की गई एवं लोगों की जन समस्याओं को भी सुना तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित सभी जन समुदाय को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ गांव के प्रत्येक अंत्योदय व्यथित व्यक्ति तक पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है और समस्त योजनाओं का लाभ आप सभी लोगों को मिलेगा जिसके लिए सरकार पूरी तरीके से प्रयासरत है। स्वयं सहायता समूह के द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया गया जहां पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए जा रहे सोन वॉटर आयरन रिमूवल किट, फ्लोराइड रिमूवल किट के बारे में भी नोडल अधिकारी को जानकारी दी गई।

मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने बताया कि जिले में शुद्ध पेयजल की बहुत बड़ी समस्या है बहुत ज्यादा मात्रा में यहां के पेयजल में फ्लोराइड की मात्रा पाई जाती है जिसके कारण पानी पीने योग्य नहीं होता है, समूह द्वारा निर्मित फ्लोराइड रिमूवल किट को प्रथम चरण में 1125 विद्यालय जो प्रभावित है उन विद्यालयों में लगाया जा रहा है जिससे कि स्कूल के बच्चों को शुद्ध पेयजल मिल सकें। साथ ही साथ जनपद के 3 गांव ऐसे हैं जो हाईली क्रिटिकल है जहां पर 2 पीपीएम से ज्यादा की मात्रा में आयरन व फ्लोराइड जल में घुलनशील है ऐसे गांव में निवासरत अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रथम चरण में निशुल्क फ्लोराइड एवं आयरन रिमूवर किट उपलब्ध कराया जाएगा। स्टाल में आर्टिफिशियल ज्वेलरी,लेडिज कुर्ती,फिनायल,टायलेट क्लिनर,अचार मुरब्बा,अगरबत्ती इत्यादि लगाये गये थे। उपायुक्त स्वरोजगार महोदय ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को जानकारी दी एवं नोडल अधिकारी को अब तक किए गए कार्य प्रगति से भी अवगत कराया। आपने बताया कि जनपद के प्रत्येक गरीब परिवारों को आने वाले समय में समूह से जोड़ करके उनको आय सृजक गतिविधियों से जोड़ते हुए समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास आजीविका मिशन से किया जायेगा। आजिवीका मिशन से मिशन मैनेजर रोहित मिश्र,एम जी रवि,ए डी अो आइ एस बी राजेश सिंह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal