सोनभद्र(संजय सिंह/दिनेश गुप्ता)आज सुबह वन विभाग की टीम ने वन भूमि में अतिक्रमण कर चलाई जा रही सरकारी देशी शराब की दुकान पर अवैध रुप से अतिक्रमण कर वन विभाग की जमीन पर चल रहा सरकारी देशी शराब की दुकान को हटाने का अल्टीमेटम दिया।

चुर्क नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 5 में सरकारी देशी शराब की दुकान का संचालन होता है जिससे आस पास रह रहे लोगो को भी परेशानी होती है जिसकी लोगो ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी किया था यहां से सरकारी देशी शराब की दुकान हटाई जाए अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ था

फिर लोगों ने इसकी लिखित सुचना वन विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचना दी जब आज वन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार की सुबह उस शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुये उस जगह से तत्काल शराब दुकान बंद करने तथा वहां से तत्काल अतिक्रमण हटाने को कहा मकान मालिक का कहना है कि चुर्क में 98% लोगों के पास जमीन का कोई कागज नहीं हैं बिजली बिल पानी बिल के अलावा कोई जमीन का कागज नहीं है तथा सभी लोग इसी तरह मकान बना कर रह रहे हैं वन विभाग की टीम बार-बार आकर परेशान करना धमकी देना की मकान तथा दुकान को तोड़ दिया जाएगा इस दौरान वन विभाग की टीम उपस्थित रहीं
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal