सोनभद्र। युवा कल्याण एंव प्रांतीय रक्षक दल विभाग उ0 प्र0 सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल की बैठक छपका स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी ने कहा कि 20 जून को जनपद के युवा जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई है जिसको लेकर ये बैठक बुलाई गई है।

जिला महामंत्री नागेन्द्र मोदनवाल व जिला उपाध्यक्ष रजनीश कुमार पाण्डेय ने सभी ब्लॉक अध्यक्षो को निर्देशित किया कि अपने-अपने ब्लॉक के सक्रिय ग्राम पंचायत अध्यक्षो को मीटिंग में अवश्य लाएं और जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्राप्त निर्देशो को पूरी सक्रियता व तन्मयता से पूरा करें।

जिला मंत्री मनोज कुमार दीक्षित एंव जिला कोषाध्यक्ष अनुज कुमार मौर्य ने कहा कि पहली बार जनपद के जिलाधिकारी द्वारा संगठन को इतना सम्मान प्राप्त हुआ है जिससे संगठन के कार्यकर्ता बहुत उत्साहित है।विगत सोलह वर्षो से संगठन में काम कर रहे कार्यकर्ता बहुत उपेक्षा का शिकार हुए है।लेकिन जनपद के युवा जिलाधिकारी महोदय को बहुत ही आशा भरी निग़ाह से देखने लगे है।बैठक में युवाओं की सहभागिता पर विस्तार से चर्चा हुई।उक्त अवसर पर चतरा ब्लॉक प्रभारी चंद्रभान गुप्ता,नगवां प्रभारी सुनील कुमार शुक्ला,घोरावल सह-प्रभारी बिरजू पटेल,राबर्ट्सगंज ब्लॉक प्रभारी साहिद खान,सह-प्रभारी श्याम सुंदर मौर्या,सत्यनारायण कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal