डाली बेटी की लाश को ,जताई जा रही हत्या की आशंका
मीरजापुर lयह मामला कटरा थाना के नटवा चौकी क्षेत्र के हथिया फाटक मोहल्ले का हैl जहां रिटायर्ड स्पेक्टर ने किया इंसानियत को शर्मसार कर डाली अपनी ही 27 वर्षीय लड़की जीनत की लाश को सड़ाने का घिनौना कुकर्म l डेढ़ महीने से चल रहे इंस्पेक्टर के घर से बदबू आने के मामले मे मोहल्ला वासियों की बातों को पुलिस कर रही थी अनदेखा lवही लड़की के भाई की आने से व मोहल्ला वासियों के सहयोग से प्रशासन दिल दहलाने वाली घटना का किया खुलासा l घर का दरवाजा खुलने के बाद देखने को मिली लड़की की नग्न अवस्था में लाश l सूत्रों की मानें तो कई साल से रिटायर्ड इंस्पेक्टर अपनी बेटी जीनत को बड़ी ही बेरहमी से मारता पीटता था l रिटायर्ड इंस्पेक्टर अपनी पत्नी व बेटी के साथ रहता था उसके दो बेटे जो कि बाहर रहते थे लेकिन कल रात को आने के बाद घर में हुआ काफी हंगामा l जिससे मोहल्ले के लोगों ने सुबह होते ही हजारों की संख्या में बड़े ही आक्रोश में उसके घर को घेर रखा था क्योंकि उनका कहना था कि आज लड़की के घर वाले व रिश्तेदार उसके शव को दफनाने का कार्य करेंगे लेकिन मौके पर कटरा पुलिस के आने से सारे प्लान पर पानी फिर गया उसके बाद घर का दरवाजा खुलवा कर शव को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया lसूत्रों की मानें तो रिटायर्ड स्पेक्टर ने अपनी बेटी जीनत की हत्या करके डेढ़ महीने से सड़ा कर खत्म करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन उसके भाई के आने की वजह से हो सका यह खुलासा जिसमें मोहल्ला वासियों का काफी सहयोग रहा डेढ़ महीने से चल रहा सनसनीखेज मामले का आज हुआ अंत l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal