चोपन /सोनभद्र- (अरविन्द दुबे)बीते सप्ताह 9 जून को थाना क्षेत्र के रेणिया गांव के समीप रात्रि में अपने मंगेतर के साथ बर्दिया गांव की निवासिनी मीतापुर गांव से मोटरसाइकिल से चोपन आ रही थी की रेणिया गांव के समीप सुनसान स्थान पर शराब के नशे में धुत चार युवकों ने मोटरसाइकिल को रुकवा कर जोर जबरदस्ती करते हुए सोननदी के किनारे ले गये ।जहाँ उक्त महिला से छेड़खानी करने लगे।

जिस पर उसके मंगेतर ने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे। कुछ देर के बाद जब सामने से एक वाहन आता दिखाई दिया तो युवकों ने लड़की के पास व उसके मंगेतर के पास से एक अदद मोबाइल ₹13000 नगद एक सोने की चैन तथा मोटरसाइकिल लूट कर भाग गए रविवार की सुबह पीड़िता के द्वारा स्थानीय थाने पर इस बात की लिखित सूचना दी गई जिस पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 125 /19 धारा 392 / 354 क व ख 323 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपी युवकों में से तीन युवकों जीयालाल पुत्र गनपत, उमेश पुत्र मोलई, दुधनाथ पुत्र देवनरायन को रेडिया गांव से गिरफ्तार कर लिया गया था तथा लूटे गए सामान व नगदी भी बरामद कर लिया गया। वहीं चौथे फरार आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई थी ।मंगलवार को सुबह मुखबिर की सुचना पर रेणिया मोड़ से चौथे आरोपी संतोष कुमार केशरी पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी आमडीह थाना राबर्ट्सगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal