सोनभद्र।पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सहयोग से चुर्क रामलीला मैदान में 25 दिवसीय सहयोग प्रशिक्षण शिविर 13 जून से चल रहा है जो अनवरत 7 जुलाई तक चलेगा।यह प्रशिक्षण शिविर योगी संकट मोचन और आशीष पाठक के कुशल निर्देशन में चल रहा है।

जिसमे अधिक से अधिक संख्या में योगी माताएं,बहने व भाई आकर योग करके स्वास्थ्य लाभ ले रहे है साथ ही रजिस्ट्रेशन कराकर सह योग शिक्षक का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रहे है जो योग शिक्षक के रूप में आने वाले समय मे लोगो को स्वस्थ बनाने का काम करेंगे।

साथ ही योगी संकट मोचन और आशीष पाठक के नेतृत्व में 21 जूनविश्व योग दिवस की तैयारियां भी चल रही है जिसको देखते हुए घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र दिया जा है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal