दुद्धी/सोनभद्र(भीम कुमार)रविवार को कौमी एकता समिति के तत्वावधान में सिविल बार सभागार कक्ष में सन्त कबीर के जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

गोष्ठी में बदलते परिवेस के कबीर विचारों की प्रासंगिता पर लोगों ने अपने अपने विचार रखे ।वक्ताओं ने कहा कि धर्म ,जातिवाद,अन्धविश्वास और पाखंड पर कबीर की विचार पूरी तरह सत्य रहा है ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा तथा मुख्य वक्ता डिग्री कॉलेज के हिन्दी प्रवक्ता डॉ रामजीत यादव रहे ।
इस दौरान नपं अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि,प्रेमचंद यादव ,महेशनन्द ,प्रभु सिंह,अमरनाथ जायसवाल ,जगदीश्वर ,राकेश ,राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन रामलोचन तिवारी और शिवशंकर ने किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal