सोनभद्र/बभनी(अरुण पांडेय बभनी)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में शनिवार को ऐसा माहौल देखने को मिला जहां मरीज परेशान नजर आते रहे परंतु चिकित्सालय में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था
एक ओर इस भीसड गर्मी के शिकार हो रहे मरीजों ने बताया कि थोड़ी देर के लिए डाक्टर आते हैं फिर अपने कमरों में सोते मिलते हैं।बाकी का काम स्वास्थ्यकर्मियों के उपर छोड़ दिया जाता है।
जब एक स्वास्थ्य कर्मी से पूछा गया तो उनका कहना था कि कौन कहां है मैं ये नहीं जानता मैं अपनी ड्युटी पर हमेशा रहता हुं।कुछ समय बाद पहुंची महिला चिकित्सक डा.हेमलता ने बताया कि वो एक ही महिला चिकित्सक हैं जो नियमित रुप से अपनी ड्युटी करती हैं इतना ही नहीं बल्कि वो ओवरटाईम ड्युटी करती हैं।मरीजों ने बताया कि इनके अलावा पांच डाक्टर हैं जो नियमित रुप से ड्यूटी नहीं करते जिसके कारण मरीजों को झेलना पड़ता है।