सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे लाइन ,मलिन बस्ती के पास चूड़ी गली के समीप से ओबरा पुलिस ने एक महिला समेत तीन अभियुक्तों को 169 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

जानकारी के अनुसार चूड़ी गली के समीप शनिवार की दोपहर में लगभग तीन बजे ओबरा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह हमराहियों संग गस्त कर रहे थे।इसी बीच तीन अभियुक्त संदिग्ध हालत में पुलिस को देख तेज रफ्तार में भागने लगे।आशंका वश पुलिस ने तीनो अभियुक्तों को रोककर तलाशी लिया तो उसके पास से 169 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ।साथ ही पकड़े गए अभियुक्तों के पास से हेरोइन बिक्री का 19720 रुपये भी बरामद किया गया।पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम पूनम वर्मा पत्नी स्वर्गीय रमेश चंद्र वर्मा निवासी चूड़ी गली थाना ओबरा, पूनम देवी पत्नी शिवकुमार उर्फ पखंडू निवासी भलुआ टोला कुरेश नगर थाना ओबरा व शमशाद पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद रफीक निवासी भलुआ टोला कुरेश नगर थाना ओबरा बताया।पुलिस ने उक्त अभियुक्तों का चालान 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कर दिया।पुलिस के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग बीस लाख रुपये है।इस दौरान ओबरा प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मेरे क्षेत्र में नशे के सौदागरों की जगह जेल होगी।क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले या तो अपना काम बंद कर दे या जेल जाने के लिए तैयार रहे।वही कहा कि किसी भी तरह की नशे सम्बंधित जानकारी मिलती है तो जनता मुझे सूचना दे सकती है जिस पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal