
सोनभद्र/दिनांक 15 जून,2019।आगामी 20 जून,2019 के बाद प्रदेश के लोकप्रिय मुख्य मंत्री जी का मण्डल/जनपद भ्रमण शुरू होगा, लिहाजा सभी अधिकारी अपनी-अपनी योजनाओं की तैयारी रखें। सड़क पर गंदगी न हो और बरसात के पहले नालियों की सफाई कर ली जाय, ताकि जल जमाव की स्थिति न हो। पोलिथीन का प्रयोग को रोकने के लिए छापेमारी की जाय। शिकायती प्रकरणों के समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता पूर्व ढंग से निस्तारित किया जाय। अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल में पशुओं के चारा, चरही, छाये के व्यवस्था के साथ ही उनकी बेहतर देख-भाल की जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने आगामी दिनों में मुख्य मंत्री जी के संभावित दौरे के मद्देनजर सम्बन्धित अधिकारियों को दियें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में अधिषासी अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी सफाई कार्य का रोस्टर तैयार करें और रोस्टर को सार्वजनिक स्थल पर पेन्टिंग कराकर प्रदर्षित करायें। सफाई कर्मी के न मिलने की स्थिति में वार्ता के लिए नियंत्रक अधिकारी का भी सम्पर्क नम्बर सार्वजनिक स्थल पर पेन्टिंग करायें। उन्होंने कहा कि आगामी 17 जून, 2019 से जिले में अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने का अभियान शुरू किया जाय। पहले चरण में सूचित किये गये स्थानों के अवैध अतिक्रमण को हटाया जाय। उन्होंने कहाकि 17 से 22 जून,2019 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दो पहिया वाहनों आदि की जॉच की जाय और अब हेलमेट न लगाने वालों को पहली बार पकड़े जाने पर सौ रूपये की जगह पांच सौ रूपये जुर्माना देना होगा और दोबारा पकड़े जाने पर सीधा एक हजार रूपये का जुर्माना लगेगा। उन्होंने कहा कि जिले में वनाधिकार से लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया जाय। तहसील व ग्राम स्तर पर अस्वीकृत दावों के बारे में सम्बन्धितों को सूचित किया जाय। इसी प्रकार से जमीनी विवादों से उत्पन्न होने वाले कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगाह रखी जाय और प्रकरणों का निस्तारण समय से किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, दुद्धी डॉ0 कृपा शंकर पाण्डेय, घोरावल वी0पी0 तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, अधिषासी अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें। ———————————–
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal