
शक्तिनगर ;सोनभद्र्।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली विद्युत गृह में आईपीएल के तर्ज पर कर्मचारियों के लिए संचालित सिंगरौली पी्रमीयर लीग प्रतियोगिता का का सफल आयोजन आवासीय परिसर स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रात्रि पहर में किया गया । जिसमें कुल 6 टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता का फाइनल मैच दीप स्मेशर्स बनाम सिंगरौली अवेंजर के बीच खेला गया । दीपक की कप्तानी वाली टीम दीप स्मेशर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 95 रन का लक्ष्य छोड़ा जिसका पीछे करते हुए विपक्षी टीम 53 रन पर आल आउट हो गयी और दीप दीप स्मेषर्स टीम ने 42 रनों से मैच जीत कर सिंगरोली प्रीमियर लीग सीजन 3 का खिताब अपने नाम कर लिया ।इस प्रतियोगिता में श्री विपुल सिंह को सबसे अच्छा बल्लेबाज के सम्मान से नवाजा गया जबकि दीपक सिंह सबसे अच्छे गेंदबाज के खिताफ से सम्मानित हुए । इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि स्टेशन के मुख्यमहाप्रबंधक देवाशीष सेन, विषिष्ट अतिथि के रूप में वी .एम. राजन, महाप्रबंधक ;प्रचालन एवं अनुरक्षण महाप्रबंधक प्रचालन ;प्रचालन एस. सी नायक क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी , अपर महाप्रबंधक ;प्रचालन एवं अनुरक्षण -सी एण्ड आई क्रीड़ा परिषद के सचिव श्री एम.पी.वर्मा , सचिव डी एन एस कुशवाहा के अलावा विद्युत गृह के भारी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी , आवासीय टाउनशिप निवासी उपस्थित रहे तथा आयोजित प्रतियोगिता का आनंद उठाया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal