एक दिवसीय किसान संगोष्टी में किसानों ने पौध रोपण का लिया संकल्प

आदिवासी विकास निधि के तहद बाड़ी योजना के तहद आयोजनम्योरपुर ब्लॉक के बलियरी में हुआ आयोजन(म्योरपुर)विकास अग्रहरिम्योरपुर ब्लॉक के बलियरी ग्राम पंचायत स्थित यूसुफ मेहर अली सब सेंटर पर शुक्रवार को नाबार्ड द्वारा वृत्त पोषित बाड़ी योजना के तहदआदिवासी विकास योजना के अंतर्गत किसानों का एक दिवसीय संगोष्टी का आयोजन किया गया ।जिसमें किसानों को फलदार पेड़ो के जरिये आर्थिक सुधार और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।साथ ही महिलाओ कोआगे आने का आह्वान कर उन्हें आगे लाने की बात कही गयी।किसानों ने आप के फलों का मेला भी लगाया ।सस्थान की जनरल सेकेट्री विजया चौहान ने कहा कि सोनभद्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में किसानों का आर्थिक सामाजिक सुधार लाने में योजना का महत्व बढ़ा है उन्होंने महिलाओ को आगे आने और नेतृत्व करने का आह्वान किया।डी डी एम पंकज कुमार ने कहा किसानों के पास सब कुछ है फल से तीन लाख तक आमदनी हो सकती ।53 सौ किसान आर्थिक सुधार की तरफ तेजी से बड़ रहे है।कहा कि बैंक के माध्यम से आर्थिक सुधार संभव है।बशर्ते लेन देन सही रखा जाए। शुभा प्रेम ने कहा कि जल संरक्षण के साथ किसानों के माध्यम से जो पौध रोपण किया जा रहा है उससे प्रकृति संरक्षण का काम भी हो रहा है।किसान मान सिंह ने कहा कि जंगल बचाने की जरूरत है।किसान राम देव ,रामबृक्ष,रामनाथ ने बताया कि योजना से हम लोगो के घरों से पलायन रुका है।आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। इस दौरान किसानों को अंगवस्त्र और नगद देकर सम्मानित किया गया ।मौके पर रामजी,गुड्डी स्मिता ताई, प्रत्यूष जावेद अरशद,,चंदन शुक्ला, आदि रहे।

Translate »