अनपरा। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की सफलता के बाद अनपरा गांव निवासी विनीत कुमार सिंह ने आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस की परीक्षा में भी सफलता अजित कर ऊर्जांचल को पुन: गौरवांवित किया है।
अनपरा गांव निवासी विनीत कुमार सिंह ने एम्स की परीक्षा में 2856 रैंक हासिल किया है। जबकि नीट की परीक्षा में ६१६ अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की थी। विनीत कुमार सिंह की शिक्षा-दिक्षा अनपरा डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई है। विनीत इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कोटा राजस्थान में मेडिकल की तैयारी कर रहे थे। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता हरि सिंह व माता विमला देवी को देते हुए बताया कि लगन व मेहनत से हर मंजिल को पाया जा सकता है। उनका शुरु से ही सपना था कि वह डाक्टर बन देश की सेवा करे। विनीत की इस सफलता से परिजनों सहित ऊर्जांचल में हर्ष का माहौल है।