PM मोदी दोपहर तीन बजे किर्गिस्तान एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में 13 और 14 जून को SCO सम्मेलन होंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की सुबह शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बिश्केक रवाना हो गए हैं। एससीओ शिखर सम्मेलन कयरञ्जस्त की राजधानी बिश्केक में 13 और 14 जून को आयोजित होगा। इस बैठक में पीएम मोदी कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी दुनिया के नेताओं के सामने कई मत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अपनी बात रखेंगे और भारत के रणनीति में मध्य एशिया के महत्व के बारे में दृष्टिकोण रखेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि पीएम मोदी एस सीईओ शिखर सम्मेलन 2019 से इतर किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव व अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके अलावे ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से भी बातचीत करेंगे। माना जा रहा है कि अमरीकी प्रतिबंधों के बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता काफी अहम है। पीएम मोदी हसन रूहानी के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि पीएम मोदी पाकिस्तान के रास्ते नहीं बल्कि ओमान के रास्ते किर्गिस्तान पहुंचेंगे।