गुरमा/ सोनभद्र(मोहन गुप्ता)चोपन थाना क्षेत्र के ओबरी पाडेय ढाबा के पास राजमार्ग पर पांच ओवर लोड़ ट्रकों को ग्रामीणों ने रोक दिया। ट्रके बालू लोड़ की हुई थी । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे एआरटीओ प्रवर्तन ने पाँचों ओवर लोड़ ट्रकों को चालान कर खनिज विभाग को दे दिया।
शासन द्वारा पाचों गाड़ियों पर एफआईआर चोपन थाने में जाकर दर्ज करा दिया गया है। शासन के तमाम प्रयासों के बावजूद ओवरलोड वाहनों का सिलसिला अभी भी जारी है । इसमे खनिज विभाग बैरियर की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ग्रामीणों के सहयोग से पाँचों ओवर लोड़ ट्रके पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर चोपन प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर पाँचों ट्रकों पर एफआईआर दर्ज कर दिया गया।