सोन नदी में डूबने से दो श्रमिको की मौत

नवीनचंद्र।

कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझिगवां में सोननदी पर पुल का निर्माण चल रहा है जिसमे आंध्र प्रदेश व् महाराष्ट्रा के श्रमिक कार्य मे लगे हुए है प्रतिदिन की भांति सोमवार की शाम कार्य खत्म कर सोन नदी में दो श्रमिक नहाने चले गए नदी की धारा तेज होने की वजह से एक श्रमिक का पैर फिसल गया और वह नदी में डूबने लगा जिसे देख दूसरा श्रमिक बचाने के प्रयास में नदी में कूद गया वहीं नदी की धारा तेज होने की वजह से पानी में डूबकर दोनों श्रमिको की मौत हो गयी जिसे पास में नहाते कुछ लोगो ने देखकर चिल्लाना शुरू किया जिसपर वहा कुछ लोग को इकट्ठा होते ही पुलिस को सूचित किया जिसके तुरन्त बाद पुल निर्माण में लगे लोग भी नदी किनारे जमा होने लगे वही किसी कम्पनी के लोगो को नदी के बारे में ज्यादा जानकारी नही होने के कारण कम्पनी के लोगो ने आस पास के गांव के लोगो से मदद मांगी जिस पर ग्राम प्रधान नकतवार लक्ष्मी चंद यादव ने गांव के मल्लाहों को भेज कर मदद की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी जिस पर एक लोगो की शव तो शाम लगभग 8 बजे मिली लेकिन दूसरा शव काफी मशक्कत के बाद रात लगभग 12 बजे बरामद हुआ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियर पार्थ साईं पुत्र लक्ष्मण राव निवासी जिला गोदावरी आंध्रप्रदेश व् दुसरा सर्वेयर ऑपरेटर अक्षय पुत्र दत्ता निवासी जिला चारखोल महाराष्ट्र का रहने वाले थे जिनके शव को थाने लाया गया जिसे पंचनामा कर बनारस से मंगाए गए एम्बुलेंस के द्वारा पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया

Translate »