100 लीटर अवैध शराब संग दो महिला व दो पुरुष गिरफ्तार

सोनभद्र,ओबरा।अवैध कच्ची शराब के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने राजकुमारी नगर में मुखबिर की सूचना पर सुबह लगभग 6 बजे छापेमारी कर दो महिला व दो पुरूष को गिरफ्तार किया। यहां पुलिस ने अवैध शराब बनाने के उपकरण व अवैध शराब बनाने हेतु निर्मित दो भट्ठियां तोड़ीं व भारी मात्रा में लहन नष्ट की।जबकि शराब में प्रयुक्त करने वाले यूरिया को नष्ट किया गया।साथ ही भारी मात्रा में लहन व अवैध शराब बनाने के उपकरण को कब्जे में ले लिया। जबकि मौके से दो अलग अलग स्थान से 50-50 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई।छापेमारी के दौरान पुलिस ने मन्नू खरवार पुत्र दद्दन व गीता पत्नी सहदेव निवासी बिल्ली मारकुंडी राजकुमारी नगर को मौके से गिरफ्तार किया।जबकि थोड़ी दूर पर अवैध शराब की दूसरी सूचना पर राजू सोनी पुत्र सत्यनारायण निवासी राम मंदिर कालोनी ओबरा व महिला राखी पत्नी स्व0 बाली निवासी राजकुमारी नगर बिल्ली ओबरा के साथ भारी मात्रा में लहन नष्ट कराकर अवैध शराब बनाने हेतु निर्मित भट्टी को नष्ट कर 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर ओबरा पुलिस ने चारो के खिलाफ आबकारी अधिनियम व 272 आईपीसी व 60(2) आबकारी अधिनियन के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई मनोज कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह,अशोक बिंद, ओमप्रकाश यादव, महिला कांस्टेबल ममता यादव, रेनू शामिल रही।

Translate »