
शिक्षा डेस्क।एनएलयू ओडिशा की ओर से 12 जून को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट-2019) का रिजल्ट डिक्लेयर किये जाने की संभावना है। हालांकि अभी इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। पिछले दिनों एनएलयू ओडिशा की ओर से 30 मई को क्लैट की प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी, जिसमें कई क्वेश्चंस को स्टूडेंट्स ने चैलेंज किया था। इसके बाद गुरुवार रात को फाइनल आंसर-की जारी की गई है।
एक्सपर्ट अभिषेक चतुर्वेदी और नवनीत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि फाइनल आसंर-की में एक इंग्लिश, रीजनिंग और एक लीगल एप्टीट्यूट के सवाल का आंसर ठीक किया गया है। वहीं मैथ्स के एक सवाल को हटा दिया गया है, इसलिए अब पेपर 200 का नहीं 199 माक्र्स का होगा। इसके अलावा शुक्रवार को स्टूडेंट्स के लिए कैटेगरी में करेक्शन और अपडेशन के लिए विंडो ओपन की गई। कैंडिडेट्स 11 जून तक अपनी कैटेगरी को ठीक कर सकेंगे। गौरतलब है कि देशभर की 21 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 26 मई को जयपुर सहित देश के 40 शहरों में क्लैट का आयोजन किया गया था
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal