इंग्लैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 386 रन बनाए, जेसन रॉय ने 153 रन की पारी खेली
इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ पिछली जीत 2007 में मिली थी
खेल डेस्क।वर्ल्ड कप के 12वें मैच में शनिवार को कार्डिफ में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रन से हरा दिया। बांग्लादेशी टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप में यह उसकी दूसरी जीत है। उसे पिछली जीत 2007 में मिली थी। उसके बाद 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 386 रन बनाए। यह वर्ल्ड कप में उसका हाइएस्ट स्कोर है। उसने अपने 8 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 2011 में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 8 विकेट पर 338 रन बनाए थे।
इंग्लैंड के लिए इस मैच में जेसन रॉय ने शतकीय पारी खेली। रॉय ने 121 गेंद की पारी में 153 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और पांच छक्के लगाए। यह टूर्नामेंट उनका पहला शतक है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 48.5 ओवर में 10 विकेट पर 280 रन ही बना सकी। उसके लिए ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 121 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने तीन-तीन विकेट लिए।
शाकिब वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले दूसरे बांग्लादेशी क्रिकेटर
शाकिब ने वर्ल्ड कप में अपना पहला और करियर का आठवां शतक लगाया। वे टूर्नामेंट के इतिहास में शतक लगाने वाले बांग्लादेश के दूसरे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले महमूदुल्लाह ने 2015 वर्ल्ड कप में दो शतक लगाए थे। इससे पहले सौम्य सरकार दो रन के निजी स्कोर पर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए। तमीम इकबाल ने 19 रन बनाए । मुशफिकुर रहीम 44 रन का योगदान दिया। उन्होंने शाकिब के साथ तीसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की।