
सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के पंत विहार में दिन निकलते ही एक युवक ने पूर्व ब्लाक प्रमुख के घर के बाहर खड़ी अल्टो कार पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और भाग निकला। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपी की शिनाख्त व गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी।
कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के पंत विहार में शामली के पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित कुमार पुत्र हरी सिंह का आवास है। अमित कुमार के मुताबिक उनके घर के बाहर अल्टो कार खड़ी हुई थी। शुक्रवार की सुबह 5:27 बजे पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि काले कपड़े पहने एक युवक हाथों में पॉलिथीन की थैली में पेट्रोल से भरी शीशी लाता नजर आ रहा है और फिर एक दो राहगीर भी उधर से गुजरे। मगर उन्होंने तब युवक की ओर ध्यान नहीं दिया। इसी दौरान युवक ने शीशी का पेट्रोल कार पर उड़ेल कर माचिस की तीली से आग लगा दी और वहां से फरार हो गया। तेजी के साथ पूरी कार ने आग पकड़ ली। जब पड़ोसियों को पता चला तो उन्होंने शोर मचाया। इसके बाद मोहल्ले में घटना का पता चला और वह भाग निकला।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal