सोनभद्र। रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के पलहारी गांव में पति ने कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या कर मौके से फरार हो गया।जानकारी के बाद प्रभारी निरीक्षक के साथ कई पुलिस अफसर घटना स्थल पर पहुंच गए।
सनसनीखेज घटना शुक्रवार की आधी रात के बाद की बताई जा रही है। बताते हैं कि गांव का रहने वाला श्याम लाल गोड़ ने किसी बात से नाराज होकर पत्नी गीता (25) पर कुल्हाड़ी से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया।
सुबह ग्रामीणों ने सूचना मृतका के मायके वालों को दिया। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी हुई। पुलिस अफसरों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal