दुद्धी(भीम कुमार)तहसील क्षेत्र में किन्नर समाज के लोगो ने ईद उल फितर के त्योहार में गरीब परिवार के लोगो के बीच मे जाकर किन्नरों ने इमदाद बाँटे और लोगो को खुशहाल रहने की दुवाएं की

और तहसील क्षेत्र के किन्नर समाज से जुड़ी किरण जी ने बताया कि हमारे संस्था के चेयरमैन रेखा जी के नेतृत्व में हम लोग गरीब परिवार के बीच घर घर जाकर चावल,कपड़ा के साथ नगद धनराशि देकर अपने को पुण्य की भागीदारी में हिस्सा लेने का काम किया है।

और लोगो से अच्छा रहने का अपील भी किया गया है। इस अवसर पर सभी किन्नर साथी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal