सोनभद्र। राबर्ट्सगंज ब्लाक क्षेत्र के तरावा गांव में पूर्व ग्राम प्रधान के समय सन 2011- 12 में बनाए गए नाले के ऊपर ग्राम सभा के प्रतिनिध द्वारा गिट्टी डाल दिए जाने के कारण गलियों और चौराहों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
बताते चलें कि पूर्व में बने नाले का एक पटिया ट्रैक्टर द्वारा पत्थर के उतारतेे समय टूट गया था इसकी मरम्मत न होने के कारण लगभग 30 मीटर नाला जाम हो गया था, जिसके ऊपर ग्राम सभा द्वारा मनमाने तरीके से बगैर स्टीमेट पास कराए मिट्टी गिरा दिए जाने के कारण नाले का पानी गांव की शीशी रोड, गालियों में ,चौराहे पर एकत्र होकर व्यापक कीचड़ उत्पन्न हो गया है।
जिससे ग्राम वासियों को आने -जाने में और कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है ।ग्रामीणों ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यह मांग किया है कि नाले की सफाई कराने के बाद ही उस पर गिट्टी आदि के काम नियमानुसार किए जाएं। जिससे गांव की गलियां कीचड़ मुक्त रह सके।