चकिया, चंदौली ।ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अशोक बागी से मिलकर 4 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा चकिया के भीखमपुर गांव में 1 जून 1922 ईस्वी को जन्मे लोकानुरागी कवि राम जियावन दास बावला जी ने भोजपुरी भाषा साहित्य के क्षेत्र में गीत कविता सवैया स्तुति वंदना एवं रामायण की अद्भुत और अनुकरणीय रचना करके भोजपुरी भाषा सहित जनपद का देशभर में मान-सम्मान पहचान और गौरव बढ़ाने का काम किया है। ऐसे विलक्षण प्रतिभा के धनी महान विभूति के सम्मान में साहित्यकारों कवि एवं गीतकारों तथा विश्वकर्मा समाज की ओर से मरणोपरांत बावला जी के सम्मान में मांग पत्र के द्वारा भीखमपुर मार्ग का नामकरण एवं पथ पट्टिका लगवाने सहित मार्ग के मुहाने पर स्मृति द्वार का निर्माण बावला जी की आदमकद प्रतिमा तथा पुस्तकालय की स्थापना की मांग की गई जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने बैठक में प्रस्ताव पारित कर उपरोक्त मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही करने का वचन दिया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल राम जियावन दास बावला जी के ग्राम्य निवास पर परिजनों एवं एकमात्र पुत्र मोहन विश्वकर्मा से बावला जी के कृतित्व तथा उनके द्वारा हस्तलिखित रचनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर संकलन किया गया जिसे भारत सरकार को भेजकर बावला जी को पद्मश्री सम्मान दिए जाने की मांग हेतु अग्रसारित की जाएगी। तत्पश्चात भोजपुरी व्याकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले तथा भोजपुरी शब्दकोश सहित व्याकरण की रचना करने वाले महान विभूति शिक्षक डॉ रामकिशोर शर्मा बेहद जी के निवास पर प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना तथा उनके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर श्रीकांत विश्वकर्मा सुभाष विश्वकर्मा सुरेश विश्वकर्मा विजय विश्वकर्मा पत्रकार राजेश विश्वकर्मा हरिशंकर सिंह बवाल विष्णु शर्मा बजरंगी शर्मा एडवोकेट बहादुर शर्मा कैप्टन विजय बहादुर विश्वकर्मा रोहित विश्वकर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।