गुरमा/ सोनभद्र(मोहन गुप्ता)चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को सुबह तकरीबन 8 बजे के करीब सलखन ईदगाह पर बड़े अदबो एहतराम के साथ ईद उल फितरा की नमाज़ अदा की गई और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी गई। ईद की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे से गले मिले

इद मुबारक बाद एक दूसरे को दिए। और मुस्लिम भाइयों ने बताया कि हम लोगों का यह ईद का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है। ईद की ऐसी त्योहार है कि दुश्मन भी दोस्त बन जाता है।

सलखन के इमाम मौलाना गुलाम रब्बानी के पिछे ईदुल फितरा की नमाज़ अदा की गई। वहीं पर सुरक्षा के मद्देनजर चोपन थाने के पुलिस भी चौक चौबंद रही एस आई मनीष शंकर द्विवेदी, सत्येंद्र कुमार,। इस औसर पर मस्जिद के सदर मजनू शाह, अब्दुल हमीद,खुर्शीद, मुस्तफा, अब्दुल कलाम , अरमान असलम, शौकत अली,जमालू ,अफसार, भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal