समाधान दिवस पर कुल आवेदन पत्र 304 , निस्तारित 36 , लम्बित मामले 268 मामलों को समय-सीमा के अन्तर्गत मामलों को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

सोनभद्र/दिनांक 04 जून,2019। शासन की मन्शा के अनुरूप जिले की तीनों तहसीलों में ‘‘ सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस ‘‘ का आयोजन जून महीने के पहले मंगलवार को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में शासन के निर्देषानुसार सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवसों में सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा तत्परता के साथ जनता की समस्याओं को सुना गया, जिसमें मौके पर मामले को निस्तारित करने के साथ ही ग्राम पंचायत स्तरीय व क्षेत्रीय अधिकारियों व कर्मचारियों की अधिकाधिक टीम बनाकर तहसील दिवस के बाद मौके पर जाकर ज्यादा से ज्यादा मामले निस्तारित करने का लक्ष्य था। मुख्य सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस दुद्धी में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने मौजूद अधिकारियों का दायित्वबोध कराते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी श्री सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री पाटिल ने जनता के बीच जाकर खड़े होकर भी जनता की समस्याओं को सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के लिए सहेजा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देषित किया कि जो षिकायत प्राप्त हैं, उनकी बारीकियों से जॉच करते हुए त्वरित निस्तारण किया जाय, ताकि फरियादियों के समस्याओं का निस्तारण समय से किया जाय सके। तहसील सम्पूर्ण दिवस के मौके पर दिव्यांगजनों के लिए कैम्प का आयोजन किया गया था, दूर-दराज से आये विकलांगों को मौके पर ही स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा विकलांग प्रमाण-पत्र भी मुहैया कराया गया। इस मौके पर कुल 100 षिकायती पत्र प्रस्तुत हुए, जिसमें से कुल 14 मामलों को निस्तारित किया गया। बाकी बचे 86 मामलों को समय-सीमा के अन्तर्गत मामलों को निस्तारित करने के निर्देष दिये गये। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने सम्पूर्ण तहसील समाधान के मौके पर लेखपालों से कहा कि जमीन का मामला क्षेत्रीय पुलिस के साथ समन्वय बनाकर गुणवत्ता पूर्वक एक बार ही में समस्या का समाधान करें। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री सलमान ताज पाटिल, उप जिलाधिकारी दुद्धी कृपाषंकर पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 पी0बी0 गौतम, जिला विकास अधिकारी श्री रामबाबू त्रिपाठी, पी0डी0 श्री आर0एस0 मौर्या, पुलिस क्षेत्राधिकारी,तहसीलदार दुद्धी श्री शषिभूषण मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »