जिलाधिकारी ने किया इंटर कालेज व राजकीय निर्माणाधीन माडल महाविद्यालय का किया निरीक्षण

बभनी /सोनभद्र(अरुण पांडेय/विवेकानंद)सेवाकुंज कल्याण आश्रम के छात्राओं के साथ किया भोजन।बभनी।जिलाधिकारी अंकीत कुमार अग्रवाल ने विकास खण्ड बभनी के परसाटोला मे निर्माणाधीन राजकीय माडल महाविद्यालय सहित इण्टर कालेज चपकी मे निर्माणाधीन छात्रावास के निर्माण की प्रगती की जाच किया।जिलाधिकारी अंकीत कुमार चपकी मे चल रहे मनरेगा के कार्यो की जाच किया।इसके बाद राजकीय इण्टर कालेज चपकी के निर्माणाधीन छात्रावास की जाच किया।पोखरा के परसाटोला मे राजकीय माडल महाविद्यालय का निर्माण लगभग चार वर्ष से चल रहा है लेकिन विद्यालय अभी भी अधुरा है।जिलाधिकारी नेनिर्माणाधीन कमरो लैब कक्षा कक्ष की जाच किया।राजकीय माडल महाविद्यालय राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इसमे बच्चो को विज्ञान की शिक्षा मिलेगी धीमी गति से हो रहे पर चिंता जतायी ।जानकारी मिली की धन के अभाव मे काम अधुरा है 9.34लाख रूपये की परियोजना मे अभी तक मात्र तीन करोड रूपये ही कार्यदायी संस्था को मिले है।माडल महाविद्यालय मे भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान के लैब का भी निरीक्षण किया ।जिलाधिकारी ने कहा की क्षेत्र के लोगो के युवाओं के लिए बडी कारगर परियोजना है इससे बच्चो का शिक्षास्तर भी उठेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि शासन को पत्र भेजकर धन की उपलब्धता के लिए कार्यवाही करेगी।इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव, एडीओ आइ एस बी शिव नरायण सिह,प्रभारी निरीक्षक अशोक सिह ,राजकीय इण्टर कालेज प्रधानाचार्य सविता जायसवाल सहित अन्य लोग सामिल रहे।महाविद्यालय के रास्तो को मरम्मत कराने का निर्देशबभनी ।जिलाधिकारी अंकीत कुमार ने महाविद्यालय को मुख्य मार्ग से जोडने के लिए सहायक विकास अधिकारी पंचायत अशुतोष श्रीवास्तव को निर्देश दिया।ताकि विद्यालय पर पहुचने वाले संसाधन सुविधा के साथ पहुच सके।इण्टर कालेज एक शिक्षक के सहारेबभनी ।राजकीय इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य सविता जायसवाल ने विद्यालय मे शिक्षको की समस्या से अवगत कराया ।शिक्षक सयस्या को दुर करने का जिलाधिकारी ने भरोषा दिलाया।

Translate »