सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के पतरिहा गांव निवासी शेषमणि पुत्र जटाशंकर ( 50) गांव के ही एक ठेकेदार के साइट पर गुजरात के अहमदाबाद में बिल्डिंग निर्माण का काम करता था। 30 मई को वह कार्य कर ही रहा था कि अचानक करीब 98 फीट की ऊंचाई से निचे गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मृतक का शव 2 जून को एम्बूलेंस से जब उसके पैतृक घर पतरिहा गांव पहुंचा तो परिवार के लोगों का होश ही उड़ गया। मृतक के परिवार वालों ने ठेकेदार के घर पर जाकर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का कहना था कि कम से कम दश लाख तक का मुआवजा मिलेगा तभी जाकर कोई बात बनेगी। घटना की जानकारी गांव के बुद्धिजीवियों को हुई तो मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को बुलाकर छः लाख में किसी प्रकार से समझौता करा कर दास संस्कार कराने में सफल रहे। ठेकेदार द्वारा मृतक के परिजनों को छह लाख का चेक काट कर दिए जाने के बाद ही एम्बुलेंस को छोड़ा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal