सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने व आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया है। इस स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल में ऊर्जा की नगरी ओबरा नगर पंचायत से किया है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान जून के प्रथम सप्ताह 1 जून से 9 जून तक का नगर पंचायत के अम्बेडकर चौराहे पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमति देवी और जिलाधिकारी ने सयुंक्त रूप से झाडू लगाकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जून माह के प्रथम सप्ताह के अंर्तगत सभी नगर निकायों में अभियान चला कर स्वच्छता के लिए लोगो को जागरूक किया जाएगा।
इसके साथ ही स्वच्छता का पाठ जिला पंचायत राज विभाग गांवो में भी अभियान चला कर ग्रामीणों में स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे की इससे उनके स्वास्थ्य पर किस तरह से प्रभाव पड़ता है। वही नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता का हमारे दैनिक जीवन मे बहुत ही महत्व है क्योंकि स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मन का वास होता है । हम स्वच्छता को अपना कर अपने को अनेको बीमारियों से बचा सकते है। मनुष्य तभी किसी बीमारी के संक्रमण में आता जब उसके आसपास गन्दगी फैली होती है, इसलिए स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक होना पड़ेगा। अपना नगर स्वच्छ हो इसके लिए सभी नगरवासियो को नगर पंचायत प्रशासन का सहयोग करके नगर को स्वच्छ बनाना होगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल , अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, भाजपा नेता जेपी सिंह, एनआरएलएम के एमजे रवि , मनोज सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।