
सोनभद्र ,बीना।बीना परियोजना खदान क्षेत्र स्थित सीएचपी के समीप शुक्रवार की अपराह्न 33केवीए कोल सब स्टेशन में लगे दो ट्रांसफार्मर धूं- धूं कर जल उठे। कई परियोजनाआें की दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी व बिजली की बढ़ती मांग से आग लगने का कारण माना जा रहा है।
सीएचपी के समीप स्थित विद्युत सब स्टेशन में पहले सात एमबीए के ट्रांसफार्मर में आग लगी। आग इस कदर विकराल रूप धारण कर ली की समीप के चहारदिवारी के पार लगे 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर में भी आग पकड़ ली। दोनों ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जलने लगे। आग की भयावता देख परियोजना के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गये। आनन फानन में आसपास के सभी परियोजनाआें के दमकल विभाग को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे बीना, कृष्णशिला, ककरी, रेणुसागर, जयंत के दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान वहां अफरा- तफरी का माहौल बना रहा। इस आगलगी से परियोजना के कई सेक्शन व भारी मशीनों के संचालन पर प्रतिकूल असर पड़ा है। परियोजना प्रबंधन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य कर वैक्लिपक व्यवस्था बना कर विद्युत सेवा बहाल करने हेतु प्रयासरत है। सीएचपी से लाईन जोड़कर कुछ जगहों पर कार्य संचालित किया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal