खरीफ फसलों का बीज राजकीय कृषि बीज भंडारों पर उपलब्ध है-जिला कृषि अधिकारी

सोनभद्र।जिला कृषि अधिकारी ने जानकारी देते हुए किसान भाईयों को अवगत कराया है कि बाजार में तथा राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर खरीफ मौसम की फसलों का बीज उपलब्ध हो गया है।

image

संज्ञान में आया कि कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा गॉवों में घूम-घूम कर किसानों को दिग्भ्रमित कर अच्छे उत्पादकता का झॉसा देकर बीजों की बिक्री की जा रही है। किसान भाईयों ऐसे व्यक्तियों से कदापि बीज न खरीदें। यदि ऐसा कोई व्यक्ति आपके सम्पर्क में आता है तो तत्काल उसकी सूचना जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में दूरभाष नम्बर-8004509321 पर दें, जिससे कि उस अनाधिकृत विक्रेता के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके। जिले के सभी विकास खण्डों में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर धान छक्त्.2065 (प्रमाणित) बीज उपलब्ध हो चुका है। बीज भण्डारों पर ही हाईव्रिड धान एवं संकर मक्का के अधिकृत बीज कम्पनियों के स्टाल लगाकर अनुदान पर बीज वितरण का कार्य कराया जाएगा। किसान भाईयों से अनुरोध है कि राजकीय कृषि बीज भण्डारों अथवा स्थानीय बाजार के अधिकृत निबन्धन पत्रधारी विक्रेताओं से ही बीजों का क्रय करें एवं बिक्री रसीद अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें।

Translate »